CG NEWS : भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने सतीश थोरानी को दी बधाई, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष पद पर जीत की संभावना मजबूत

Date:

CG NEWS : BJP President Kiran Dev congratulates Satish Thorani, his chances of winning the Chamber of Commerce President post are strong

रायपुर। CG NEWS शदाणी दरबार रायपुर में आयोजित सद्गुरु संत राजाराम साहिब जी वरसी महोत्सव में संतों के साथ राजनीतिक और व्यावसायिक जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने मंच से ही सतीश थोरानी को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की बधाई दी। हालांकि, अभी चेंबर चुनाव की आधिकारिक घोषणा शेष है, लेकिन इस बधाई से सतीश थोरानी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

CG NEWS चेंबर चुनाव में सतीश थोरानी की दावेदारी मजबूत

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव को लेकर व्यापारिक जगत में हलचल तेज हो गई है। हालांकि अभी परिणाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की मंच से दी गई बधाई ने संकेत दे दिया है कि थोरानी की जीत की संभावना प्रबल है।

CG NEWS मंच पर दिग्गजों की मौजूदगी

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राम अवतार तिवारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक भरत बजाज, और अन्य गणमान्य लोग मंच पर मौजूद थे। संतों के इस धार्मिक आयोजन में राजनेताओं और व्यापारिक जगत के लोगों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related