Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

SANOJ MISHRA ARRESTED RAPE CASE : वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाला डायरेक्टर रेप के आरोप में गिरफ्तार, जमानत याचिका भी खारिज …

SANOJ MISHRA ARRESTED RAPE CASE : Director who offered film to viral girl Monalisa arrested on rape charges, bail plea also rejected…

दिल्ली, 31 मार्च। SANOJ MISHRA ARRESTED RAPE CASE  प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को फिल्म में काम देने का दावा करने वाले फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप के मामले में गिरफ्तार किया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद नबी करीम थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। सनोज पर झांसी की एक युवती का शारीरिक शोषण और धमकाने का आरोप है।

क्या है पूरा मामला?

SANOJ MISHRA ARRESTED RAPE CASE  पीड़िता के मुताबिक, 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से हुई थी। कुछ समय तक बातचीत के बाद, 17 जून 2021 को सनोज ने झांसी रेलवे स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया। मना करने पर आत्महत्या की धमकी दी, जिससे डरकर वह मिलने पहुंची।

अगले दिन 18 जून 2021 को, सनोज ने उसे एक रिसॉर्ट में बुलाया, जहां नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया।

शादी और फिल्म में काम दिलाने का झांसा

SANOJ MISHRA ARRESTED RAPE CASE  पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और शारीरिक शोषण किया। वह फिल्मों में काम दिलाने का वादा करता रहा, जिसके चलते पीड़िता मुंबई चली गई और वहां भी उसके साथ मारपीट और शोषण जारी रहा।

पीड़िता के मुताबिक, सनोज ने तीन बार जबरन गर्भपात कराया। फरवरी 2025 में उसने पीड़िता को छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर शिकायत की तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने जमानत से किया इनकार

SANOJ MISHRA ARRESTED RAPE CASE  पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने सनोज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जब उसने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की, तो कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सनोज को हिरासत में ले लिया।

मोनालिसा से जुड़ा था नाम, अब पुलिस कर रही जांच

SANOJ MISHRA ARRESTED RAPE CASE  यह मामला तब सुर्खियों में आया जब महाकुंभ मेले में वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को फिल्म ‘द मणिपुर डायरी’ में कास्ट करने का दावा करने वाले सनोज मिश्रा का नाम इस केस में सामने आया। पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

 

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: