RAIPUR POLICE HOLI ACTION : होली पर रायपुर पुलिस का सख्त अभियान, 253 आरोपी जेल भेजे गए

RAIPUR POLICE HOLI ACTION : Raipur police’s strict campaign on Holi, 253 accused sent to jail
रायपुर। RAIPUR POLICE HOLI ACTION होली त्योहार के दौरान अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के नेतृत्व में थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
RAIPUR POLICE HOLI ACTION तीन दिनों तक चले इस अभियान में पुलिस ने चाकूबाजों, गुंडा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
RAIPUR POLICE HOLI ACTION तीन दिन में 253 आरोपी जेल भेजे गए
12 आरोपी आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार।
1 आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई।
240 आरोपी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए।
इसके अलावा, पुलिस ने 65 गिरफ्तारी वारंट और 44 स्थायी वारंट की तामील की, जबकि 250 आरोपियों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई।
RAIPUR POLICE HOLI ACTION रायपुर पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने अपराधियों और शरारती तत्वों को सख्त हिदायत दी है कि कानून तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, आम जनता से अपील की गई है कि होली का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। रायपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है।