RAIPUR FARMER ASSAULT VIRAL VIDEO : किसान को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, रायपुर में वायरल हुआ तालिबानी सजा का वीडियो – “कलेक्टर भी कुछ नहीं कर सकेगा!”

RAIPUR FARMER ASSAULT VIRAL VIDEO : Farmer was held hostage and brutally beaten, video of Talibani punishment went viral in Raipur – “Even the collector will not be able to do anything!”
रायपुर, 5 अप्रैल 2025। RAIPUR FARMER ASSAULT VIRAL VIDEO राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथबंद गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक राइस मिल संचालक ने चोरी के आरोप में एक किसान को बंधक बना लिया और अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राइस मिल मालिक की दबंगई और कानून को ठेंगा दिखाने वाली बातें भी साफ सुनी जा सकती हैं।
RAIPUR FARMER ASSAULT VIRAL VIDEO वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल किसान खोरबहरा जायसवाल को न सिर्फ गालियां दे रहा है, बल्कि अपने रसूख का घमंड दिखाते हुए कहता है – “न थाना, न कलेक्टर… कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” यही नहीं, वह धमकी देते हुए यह भी कहता है – “जमीन पर लेटे रह, नहीं तो काट डालूंगा।”
RAIPUR FARMER ASSAULT VIRAL VIDEO बताया जा रहा है कि किसान खोरबहरा जायसवाल ने गांव की शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे का विरोध किया था, जो गांव के कुछ रसूखदार लोगों को नागवार गुज़रा। इसके बाद खोरबहरा पर आरोप लगाया गया कि उसने राइस मिल में चोरी की है। इसी बहाने राइस मिल के अंदर उसे बंधक बनाकर करीब 7 मिनट 11 सेकंड तक बेरहमी से लात-घूंसे और चप्पलों से पीटा गया।
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि मारपीट के दौरान रौनक अग्रवाल किसी अफसर से फोन पर बात कर रहा है और उसे घटना की जानकारी दे रहा है। यह बातचीत खुद आरोपी की ताकत और प्रशासन पर उसके प्रभाव को दर्शाती है।
सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग
RAIPUR FARMER ASSAULT VIRAL VIDEO वीडियो वायरल होते ही आम जनता में आक्रोश फैल गया है। सोशल मीडिया पर लोग राइस मिल मालिक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए ताकि कोई भी रसूखदार भविष्य में इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
पुलिस क्या करेगी कार्रवाई?
RAIPUR FARMER ASSAULT VIRAL VIDEO अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रायपुर पुलिस इस वायरल वीडियो और गंभीर आरोपों के बाद क्या कदम उठाती है। क्या रसूखदारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी या यह मामला भी दबा दिया जाएगा?