CONGRESS LEADER SANDEEP SAHU : रायपुर नगर निगम में कांग्रेस की नई रणनीति, संदीप साहू बने नेता प्रतिपक्ष!

CONGRESS LEADER SANDEEP SAHU : Congress’s new strategy in Raipur Municipal Corporation, Sandeep Sahu becomes leader of opposition!
रायपुर। CONGRESS LEADER SANDEEP SAHU महापौर मीनल चौबे द्वारा अपनी मेयर इन काउंसिल की घोषणा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति तय कर ली है। कांग्रेस ने नगर निगम में अपने पार्षद दल के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की सूची तैयार कर ली है, जिसमें संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।
CONGRESS LEADER SANDEEP SAHU सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्षद दल की नई टीम में जयश्री नायक को उप नेता, रेणु जयंत साहू को सचेतक और शेख मुशीर को प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि इस सूची पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के हस्ताक्षर हो चुके हैं और जल्द ही इसे आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा।
CONGRESS LEADER SANDEEP SAHU नगर निगम कांग्रेस दल के प्रमुख पदाधिकारी –
– संदीप साहू – नेता प्रतिपक्ष
– जयश्री नायक – उप नेता
– रेणु जयंत साहू – सचेतक
– शेख मुशीर – प्रवक्ता
CONGRESS LEADER SANDEEP SAHU बता दें कि रायपुर नगर निगम में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभा रही है और इन नई नियुक्तियों के बाद पार्टी के पार्षद दल की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है।