
PM MODI CG VISIT 2025 : Minute to minute program of PM Modi on 30 March …
रायपुर। PM MODI CG VISIT 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उनके इस दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हो चुका है। पीएम दोपहर 2:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से बिलासपुर जाएंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
इन क्षेत्रों में मिलेंगी सौगातें –
PM MODI CG VISIT 2025 प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ को बिजली, तेल एवं गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।
बिजली क्षेत्र में बड़ा निवेश –
PM MODI CG VISIT 2025 पीएम मोदी एनटीपीसी सीपत सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (1×800 मेगावॉट) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये है।
15,800 करोड़ रुपये की लागत से छत्तीसगढ़ की पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2×660 मेगावॉट) का कार्य प्रारंभ होगा।
560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन ट्रांसमिशन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
तेल और गैस क्षेत्र में निवेश –
PM MODI CG VISIT 2025 प्रधानमंत्री कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा में बीपीसीएल की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
2210 करोड़ रुपये की लागत से एचपीसीएल की विशाख-रायपुर पाइपलाइन (540 किमी लंबी) का शिलान्यास किया जाएगा।
रेलवे क्षेत्र में बड़ी सौगात –
पीएम 108 किलोमीटर लंबी 7 नई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी 111 किलोमीटर लंबी 3 रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के 100% रेल नेटवर्क के विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार –
PM MODI CG VISIT 2025 एनएच-930 (37 किमी) झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किमी) अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को 2 लेन में अपग्रेड कर राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
एनएच-130डी (47.5 किमी) कोंडागांव-नारायणपुर खंड के उन्नयन की आधारशिला रखी जाएगी।
इन सड़क परियोजनाओं की कुल लागत 1,270 करोड़ रुपये से अधिक है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से छत्तीसगढ़ के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, जिससे राज्य में विकास को नई रफ्तार मिलेगी।