MUKESH CHANDRAKAR MURDER CASE : Journalist Mukesh Chandrakar murder case! Police presented 1000 page charge sheet in court, watch VIDEO
बलौदाबाजार। MUKESH CHANDRAKAR MURDER CASE बहुचर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में 1000 पन्नों की चार्जशीट पेश की। इस मामले के मुख्य आरोपी सहित अन्य सभी आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। हत्या के आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
MUKESH CHANDRAKAR MURDER CASE मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण में अनियमितताओं की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद उन्हें षड्यंत्रपूर्वक मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले को लेकर पत्रकार संगठनों और नागरिक समाज ने लगातार न्याय की मांग की थी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि हत्याकांड पूर्व नियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया गया।
