MAHADEV BETTING CASE BREAKING : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने दर्ज की FIR

MAHADEV BETTING CASE BREAKING : Former Chief Minister Bhupesh Baghel’s troubles increased, CBI filed FIR
रायपुर, 1 अप्रैल 2025। MAHADEV BETTING CASE BREAKING महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसमें भूपेश बघेल समेत 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है। CBI ने इस मामले में देशभर में 60 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कई अहम साक्ष्य बरामद किए गए हैं।
क्या है महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामला?
MAHADEV BETTING CASE BREAKING महादेव ऑनलाइन बुक एक अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जिसे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने प्रमोट किया था। ये दोनों फिलहाल दुबई में हैं और वहीं से इस सट्टेबाजी नेटवर्क को चला रहे थे। जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस ऐप के जरिए हजारों करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया और इसे सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए नेताओं और सरकारी अधिकारियों को कथित रूप से ‘प्रोटेक्शन मनी’ दी गई।
CBI की जांच में भूपेश बघेल का नाम
CBI द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में भूपेश बघेल को आरोपी नंबर 6 बनाया गया है। उनके अलावा, ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और अन्य 21 लोगों के नाम भी इस मामले में दर्ज किए गए हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा भी इस मामले में FIR दर्ज की गई थी।
देशभर में CBI की छापेमारी, महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद
– CBI ने दिल्ली, छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता समेत 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।
– राजनीतिक नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों के परिसरों पर तलाशी ली गई।
– छापों में डिजिटल उपकरण, वित्तीय दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए हैं।
MAHADEV BETTING CASE BREAKING कैसे हुआ खुलासा?
– पहले इस मामले की जांच छत्तीसगढ़ की EOW कर रही थी, लेकिन बाद में यह जांच CBI को सौंप दी गई।
– CBI द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
– मामले में और बड़े नाम सामने आने की संभावना है और CBI जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर सकती है।
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इस मामले में आगे और बड़े खुलासे हो सकते हैं।