Trending Nowशहर एवं राज्य

CG TRAIN ACCIDENT BREAKING : तेज रफ्तार ट्रक ने मालगाड़ी को मारी टक्कर, गार्ड ब्रेक डिब्बा पटरी से उतरा

CG TRAIN ACCIDENT BREAKING : High speed truck hits goods train, guard brake coach derails

कोरबा। CG TRAIN ACCIDENT BREAKING दीपका SECL सिरकी रेलवे साइडिंग में एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने चलती मालगाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी का गार्ड ब्रेक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। यह हादसा ओपन फाटक पर हुआ, जहां सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं थे।

CG TRAIN ACCIDENT BREAKING कैसे हुआ हादसा? –

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी जब ओपन फाटक से गुजर रही थी, तब ट्रक चालक को लगा कि ट्रेन आगे निकल जाएगी। लेकिन तेज गति के कारण ट्रक, मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे से जा टकराया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

CG TRAIN ACCIDENT BREAKING स्थानीय लोगों में आक्रोश –

स्थानीय निवासियों का कहना है कि साइडिंग पर न तो कोई गेटमैन है और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। ओपन फाटक होने के कारण हर समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी दीपका रेलवे क्रॉसिंग पर कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे कोयला परिवहन प्रभावित होता है और आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है।

प्रशासन से मांग की जा रही है कि रेलवे साइडिंग पर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: