KHILORA VILLAGE FARMER ASSAULT ARREST : खिलौरा गाँव में किसान से मारपीट के मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Date:

KHILORA VILLAGE FARMER ASSAULT ARREST : Police arrested Raunak Aggarwal, the main accused in the assault on a farmer in Khilora village

रायपुर। KHILORA VILLAGE FARMER ASSAULT ARREST बलौदाबाजार जिले के खिलौरा गाँव में किसान से मारपीट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मध्यप्रदेश के बैतूल से पकड़ा गया, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि पुलिस ने दो कर्मियों को निलंबित भी किया है। इन पुलिसकर्मियों पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है।

KHILORA VILLAGE FARMER ASSAULT ARREST यह मारपीट का मामला उस वक्त चर्चा में आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आरोपी को किसान के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related