Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

IML 2025 FINAL 2025 : “ब्लू जर्सी के समर्थन में हम छत्तीसगढ़िया लोग हमेशा खड़े रहेंगे” – अरुण साव

IML 2025 FINAL 2025 : “We Chhattisgarhi people will always stand in support of the Blue Jersey” – Arun Sao

रायपुर। भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने देश को एक और अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी दिलाई है। इंडिया मास्टर्स ने छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का वर्ल्ड खिताब अपने नाम कर लिया।

इस शानदार जीत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि “भारत के क्रिकेट दिग्गजों ने छत्तीसगढ़ की धरती पर अजेय रहते हुए यह खिताब जीता, यह पूरे देश के लिए गर्व का पल है।”

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में हजारों दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। अरुण साव ने इस पर जनता के उत्साह को रेखांकित करते हुए कहा कि “ब्लू जर्सी के समर्थन में हम छत्तीसगढ़िया लोग हमेशा खड़े रहेंगे।”

छत्तीसगढ़ में क्रिकेट का बढ़ता क्रेज

IML 2025 के सफल आयोजन और शानदार जीत के बाद छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। भाजपा सांसद अरुण साव ने इस आयोजन की सफलता के लिए आयोजकों और पूरी टीम को बधाई दी।

 

Share This: