IAS NIDHI CHHIBBER : छत्तीसगढ़ कैडर की IAS निधि छिब्बर बनीं खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में OSD ..

IAS NIDHI CHHIBBER : Chhattisgarh cadre IAS Nidhi Chibber becomes OSD in the Ministry of Food Processing ..
नई दिल्ली, 18 अप्रैल। IAS NIDHI CHHIBBER छत्तीसगढ़ कैडर की 1994 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी निधि छिब्बर को केंद्र सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्त किया है। उन्हें यह जिम्मेदारी मंत्रालय के वर्तमान सचिव सुभ्रता गुप्ता के 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त होने के बाद पूर्णकालिक सचिव पद के लिए दी गई है। फिलहाल वे सचिव के समकक्ष स्तर पर कार्यभार संभालेंगी।
केंद्र सरकार ने किए 20 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले
IAS NIDHI CHHIBBER कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने शुक्रवार को 20 सीनियर IAS अधिकारियों की नई नियुक्तियों और विभागीय फेरबदल के आदेश जारी किए। इस फेरबदल में निधि छिब्बर का नाम प्रमुख है, जो इससे पहले नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं।
निधि छिब्बर का प्रशासनिक अनुभव
IAS NIDHI CHHIBBER निधि छिब्बर के पास केंद्र सरकार में काम करने का लंबा अनुभव है। वे इससे पहले रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और CBSE की अध्यक्ष जैसे अहम पदों पर काम कर चुकी हैं। उनके कार्यकाल को नीति निर्माण और शैक्षणिक सुधारों के लिए सराहा गया है।
छत्तीसगढ़ कैडर के IAS की केंद्र में मजबूत उपस्थिति
IAS NIDHI CHHIBBER निधि छिब्बर से पहले भी छत्तीसगढ़ कैडर के कई वरिष्ठ IAS अधिकारी केंद्र सरकार में शीर्ष पदों पर नियुक्त हो चुके हैं। इनमें बीवीआर सुब्रह्मण्यम और अमित अग्रवाल जैसे अधिकारी शामिल हैं, जो केंद्र में सचिव पद तक पहुंचे हैं।