HARYANA MUNICIPAL ELECTION RESULT : हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार, नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत

HARYANA MUNICIPAL ELECTION RESULT : Triple engine government in Haryana, BJP’s bumper victory in municipal elections
चंडीगढ़। HARYANA MUNICIPAL ELECTION RESULT हरियाणा में बीजेपी ने नगर निकाय चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की है। 10 में से 9 नगर निगमों में बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की, जबकि मानेसर में निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुआ। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही। यह जीत विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता मानी जा रही है।
HARYANA MUNICIPAL ELECTION RESULT गुरुग्राम-फरीदाबाद में ऐतिहासिक जीत
गुरुग्राम की हाई-प्रोफाइल सीट से बीजेपी प्रत्याशी राज रानी मल्होत्रा और फरीदाबाद से प्रवीन बत्रा जोशी ने जीत हासिल की। खासतौर पर फरीदाबाद में प्रवीन बत्रा जोशी ने 3.16 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज कर देश की सबसे बड़ी बढ़त हासिल की। अंबाला में शैलजा सचदेवा ने 20,487 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया।
HARYANA MUNICIPAL ELECTION RESULT हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2025 का परिणाम
नगर निकाय क्षेत्र पार्टी विजेता मेयर
गुरुग्राम बीजेपी राज रानी मल्होत्रा
फरीदाबाद बीजेपी प्रवीन बत्रा जोशी
पानीपत बीजेपी कोमल सैनी
अंबाला बीजेपी शैलजा सचदेवा
यमुनानगर बीजेपी सुमन बहमनी
हिसार बीजेपी प्रवीण पोपली
करनाल बीजेपी रेणु बाला गुप्ता
रोहतक बीजेपी रामअवतार बाल्मिकी
सोनीपत बीजेपी राजीव जैन
मानेसर निर्दलीय इंद्रजीत यादव
HARYANA MUNICIPAL ELECTION RESULT कांग्रेस को बड़ा झटका, हुड्डा के गढ़ में भी हारी
हरियाणा में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में भी कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। बीजेपी ने लगातार दूसरी बार विपक्ष को चारों खाने चित कर दिया है।
HARYANA MUNICIPAL ELECTION RESULT ट्रिपल इंजन सरकार से हरियाणा के विकास का दावा
बीजेपी नेताओं का कहना है कि अब हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, राज्य और नगर निकाय में बीजेपी) और तेज गति से विकास कार्य करेगी। इससे पहले छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तराखंड के नगर निकाय चुनावों में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली थी।
HARYANA MUNICIPAL ELECTION RESULT नगर पालिकाओं में भी बीजेपी आगे
नगर निगमों के साथ-साथ 5 नगर परिषदों और 23 नगर पालिकाओं में भी वोटों की गिनती जारी है, जहां बीजेपी का दबदबा दिख रहा है। शिव नगरी सोहना नगर परिषद उपचुनाव में बीजेपी की प्रीती बागड़ी ने चेयरमैन पद पर जीत दर्ज की।