ED vs IAS SANJEEV HANS : IAS संजीव हंस मामले में ED का तगड़ा एक्शन

Date:

ED vs IAS SANJEEV HANS : ED takes strong action in IAS Sanjeev Hans case

पटना। ED vs IAS SANJEEV HANS बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई चर्चित IAS संजीव हंस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की जा रही है।

मुख्य अभियंता के घर ED का छापा, करोड़ों की बरामदगी

ED vs IAS SANJEEV HANS  सूत्रों के मुताबिक, पटना के फुलवारीशरीफ स्थित पूर्णेंदु नगर में चीफ इंजीनियर तारिणी दास के आवास पर छापेमारी जारी है। ED की टीम उनके बैंक खातों, संपत्तियों और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये नकद बरामद होने की खबर है। अधिकारियों ने नोटों की गिनती के लिए मशीन भी मंगाई है। इसके अलावा, तारिणी दास के कई रिश्तेदारों के घरों पर भी तलाशी अभियान चल रहा है।

IAS संजीव हंस केस से जुड़ी जांच

ED की यह कार्रवाई बिहार के चर्चित IAS अधिकारी संजीव हंस से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी है। बिहार कैडर के 1997 बैच के IAS अधिकारी संजीव हंस पर अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप हैं। उन पर लगे आरोपों की वजह से नीतीश सरकार ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया था।

ED vs IAS SANJEEV HANS  संजीव हंस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 20 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की थी, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े कई बड़े खुलासे किए गए थे। इस केस में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव का नाम भी शामिल है।

पटना समेत 4 राज्यों में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी

IAS संजीव हंस मामले में ED की जांच बिहार के अलावा अन्य राज्यों तक भी पहुंच गई है। एजेंसी ने दिल्ली, भोपाल और कोलकाता समेत 4 राज्यों में करीब 60 ठिकानों पर छापेमारी की। पटना के अलावा, रायपुर, दुर्ग और भिलाई में भी कई बड़े ठिकानों पर जांच की जा रही है।

अब तक क्या मिला?

चीफ इंजीनियर तारिणी दास के आवास से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद

कई बैंक खातों, संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की जांच जारी

नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई

संजीव हंस से जुड़े अन्य सरकारी अधिकारियों, इंजीनियरों और कारोबारियों के यहां छापेमारी

ED की जांच जारी

प्रवर्तन निदेशालय ने अब तक इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन जांच एजेंसी की टीम लगातार छानबीन कर रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा-दिसंबर माह के अंत तक शुरू होगा नया हाईटेक बस स्टैण्ड

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आज अपने नगर...