ED COAL SCAM CASE : ईडी ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, कांग्रेस नेता समेत 9 आरोपी

Date:

ED COAL SCAM CASE : ED filed supplementary chargesheet, 9 accused including Congress leader

रायपुर। ED COAL SCAM CASE छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सप्लीमेंट्री प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट (चार्जशीट) दाखिल कर दी है। इस घोटाले में कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल सहित 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

इन बड़े नामों पर कसा शिकंजा

ED COAL SCAM CASE ईडी की ओर से विशेष अदालत में पेश की गई चार्जशीट में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें –

– रामगोपाल अग्रवाल (पूर्व कांग्रेस कोषाध्यक्ष)
– आईएएस जयप्रकाश मौर्य (निलंबित आईएएस रानू साहू के पति)
– हेमंत जायसवाल
– वीरेंद्र जायसवाल
– एडवोकेट पीयूष भाटिया
– कोयला फर्म के मालिक जोगिंदर सिंह
– शेख मोइनुद्दीन कुरैशी
– पारिख कुर्रे
– राहुल सिंह

ईडी की विशेष कोर्ट में पेश हुआ चालान

ED COAL SCAM CASE प्रवर्तन निदेशालय ने विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिससे मामले में कानूनी प्रक्रिया तेज हो गई है। कोयला घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगे हैं, और ईडी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related