CG WOMEN BODY FOUND : धरसींवा में फिर मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी, पुलिस अब तक चुप

CG WOMEN BODY FOUND : Body of a woman found again in Dharsinwa, sensation in the area, police still silent
धरसींवा। CG WOMEN BODY FOUND छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में चार दिन से लापता एक महिला की सड़ी-गली लाश खेत किनारे सड़क पर मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी महिला की लाश मिलने की घटना है, लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।
CG WOMEN BODY FOUND सड़ी-गली हालत में मिला शव, आधार कार्ड से हुई पहचान
घटना औद्योगिक क्षेत्र मोहदी-टाढ़ा सड़क मार्ग की है, जहां 24 वर्षीय महिला का शव अर्धनग्न हालत में मिला। शव इस कदर खराब हो चुका था कि जानवरों द्वारा नोचे जाने के निशान भी दिख रहे थे। स्थानीय लोगों ने जब सड़ांध महसूस की तो खेत की ओर जाकर देखा, जहां शव पड़ा हुआ था। पास में एक आधार कार्ड मिला, जिस पर सरिता यादव का नाम लिखा था, जिसके आधार पर पहचान की गई।
CG WOMEN BODY FOUND गुमशुदगी दर्ज कराई थी परिजनों ने
पुलिस के मुताबिक, ग्राम नरदाह निवासी लखेश्वर यादव (28) ने दो दिन पहले पत्नी सरिता यादव की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 20 मार्च को रात 12 बजे वह घर से निकलकर कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी। पुलिस तलाश कर ही रही थी कि रविवार शाम उसका शव बरामद हुआ।
CG WOMEN BODY FOUND एक हफ्ते में दो महिलाओं की लाश मिलने से दहशत
गौरतलब है कि धरसींवा थाना क्षेत्र में एक हफ्ते के भीतर सड़क किनारे दो महिलाओं की लाश मिली है। पहली लाश की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी, जबकि दूसरी लाश की पहचान सरिता यादव के रूप में हुई। दोनों मौतों के पीछे हत्या का शक गहराता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।