Home Trending Now JEWELRY SHOP THEFT CASE : 25 करोड़ की चोरी के बाद प्लास्टिक...

JEWELRY SHOP THEFT CASE : 25 करोड़ की चोरी के बाद प्लास्टिक सर्जरी से चेहरा बदलने की फिराक में था लोकेश, भिलाई से गिरफ्तार

0

JEWELRY SHOP THEFT CASE : After stealing 25 crores, Lokesh was trying to change his face through plastic surgery, arrested from Bhilai

भिलाई, 13 मार्च। JEWELRY SHOP THEFT CASE दिल्ली में 25 करोड़ की ज्वेलरी और कैश चोरी करने वाला शातिर चोर लोकेश श्रीवास प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपनी पहचान बदलने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने भिलाई से उसे गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली, दुर्ग, बिलासपुर तक फैला था चोरी का नेटवर्क –

JEWELRY SHOP THEFT CASE दिल्ली पुलिस जब चोरी के मामले में भिलाई पहुंची और स्थानीय पुलिस के सामने लोकेश श्रीवास का नाम लिया, तो पुलिस अधिकारी चौंक गए। लोकेश सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर में भी चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है।

JEWELRY SHOP THEFT CASE फिल्मी स्टाइल में की थी 25 करोड़ की चोरी –

– सितंबर 2023 में दिल्ली के चांदनी चौक की एक ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाई थी।
– बगल की बिल्डिंग से शॉप की छत पर चढ़ा और रात होने का इंतजार किया।
– स्ट्रॉन्ग रूम में छोटा सा होल कर 30 किलो सोना और डायमंड ज्वेलरी उड़ाई।
– 18 घंटे शॉप के अंदर रहा और फिर फरार हो गया।

JEWELRY SHOP THEFT CASE भिलाई में रहकर बना रहा था बड़ा प्लान –

दिल्ली पुलिस की 10 मार्च को वैशाली नगर पुलिस से बातचीत हुई, जिसके बाद टीम ने भिलाई के स्मृति नगर इलाके में छापा मारा। लोकेश प्लास्टिक सर्जरी कराकर पहचान बदलने की योजना बना रहा था, ताकि अगली बड़ी चोरी को अंजाम दे सके। लेकिन इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के पैसों से खरीदी गई टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त किया।

JEWELRY SHOP THEFT CASE पहले भी पकड़ा जा चुका है लोकेश –

– इससे पहले भी दिल्ली पुलिस उसे 25 करोड़ के गोल्ड के साथ गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन वह जमानत पर छूट गया था।
– छत्तीसगढ़ के कवर्धा का रहने वाला लोकेश चोरी के मामलों में बार-बार पकड़ा जाता और फिर बच निकलता था।
– इस बार पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली भेज दिया है, जहां उससे आगे पूछताछ की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version