Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR QAWWALI EVENT CONTROVERSY : रायपुर में ‘सागर वाली कव्वाली’ पर विवाद! कांग्रेस ने शराब परोसने का किया कड़ा विरोध

RAIPUR QAWWALI EVENT CONTROVERSY : Controversy over ‘Sagar Wali Qawwali’ in Raipur! Congress strongly opposed serving of liquor

रायपुर। RAIPUR QAWWALI EVENT CONTROVERSY असंगठित क्षेत्र एवं समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सिद्दीक और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सागर वाली कव्वाली कार्यक्रम में शराब परोसने का विरोध जताया।

शराब परोसने पर जताया ऐतराज, कार्रवाई की मांग

RAIPUR QAWWALI EVENT CONTROVERSY प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 मार्च 2025 को हुकुम्स ललित महल, रायपुर में आयोजित सागर वाली कव्वाली कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा सार्वजनिक रूप से शराब परोसे जाने की योजना है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे प्रदेश की संस्कृति के खिलाफ और नशाखोरी को बढ़ावा देने वाला करार देते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

RAIPUR QAWWALI EVENT CONTROVERSY मो. सिद्दीक ने कहा कि कव्वाली जैसी महफिल एक सांस्कृतिक धरोहर है, लेकिन उसमें सार्वजनिक रूप से शराब परोसना बेहद निंदनीय है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से नशाखोरी को बढ़ावा मिलेगा और अपराध बढ़ने की आशंका है।

कार्यक्रम पर रोक नहीं लगी तो होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर इस आयोजन में शराब परोसने पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आबकारी विभाग और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल प्रमुख नेता

RAIPUR QAWWALI EVENT CONTROVERSY इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई नेता शामिल रहे, जिनमें पीसीसी महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सुंदर जोगी, पीसीसी सचिव शब्बीर खान, नंदू सिन्हा, मुकुंद कागदेलवार, शरद गुप्ता, मनोज यादव, देवेंद्र पवार समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

RAIPUR QAWWALI EVENT CONTROVERSY कन्हैया अग्रवाल ने कहा, “बच्चों के लिए स्कूल-क्लासरूम के नाम पर फंडिंग और नशे का कारोबार… ये कैसा सुशासन? बड़े होटलों में हो रहे ऐसे आयोजनों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: