Home Trending Now CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ बना शिमला! बस्तर में बर्फ जैसी ओलावृष्टि,...

CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ बना शिमला! बस्तर में बर्फ जैसी ओलावृष्टि, मौसम ने बदला मिजाज – देखें वायरल तस्वीरें और वीडियो

0

CG WEATHER UPDATE : Chhattisgarh becomes Shimla! Snow-like hailstorm in Bastar, weather changes mood – see viral photos and videos

रायपुर, 12 अप्रैल 2025। CG WEATHER UPDATE छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम पूरी तरह से करवट ले चुका है। गर्मी और उमस से बेहाल जनता को जहां राहत मिली है, वहीं अचानक हुई बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि ने सभी को हैरान कर दिया है। राज्य के कई जिलों में वातावरण ठंडा और सुकूनभरा हो गया है, लेकिन इसके साथ ही कृषि पर असर की भी आशंका जताई जा रही है।

बस्तर में शिमला जैसा नज़ारा

CG WEATHER UPDATE बस्तर जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई, जिससे सड़कें और गलियां सफेद बर्फ सी दिखने लगीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ देर के लिए ऐसा महसूस हुआ मानो वे बस्तर नहीं, बल्कि शिमला या मनाली की वादियों में पहुंच गए हों। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस मौसम का भरपूर आनंद लेते नजर आए। लोगों ने इस दुर्लभ नज़ारे के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो अब वायरल हो चुकी हैं।

जगदलपुर में चलीं तेज हवाएं, हुई बूंदाबांदी

CG WEATHER UPDATE जगदलपुर में तेज हवाएं चल रही हैं और साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है। आसमान बादलों से ढका हुआ है और दिन में ही हल्का अंधेरा महसूस हो रहा है। हवा की ठंडक ने आम लोगों को गर्मी से राहत दी है।

मौसम विभाग का अलर्ट

CG WEATHER UPDATE भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका रेखा के प्रभाव से यह बदलाव आया है, और आने वाले 2-3 दिन इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

किसानों की चिंता बढ़ी

CG WEATHER UPDATE जहां आम लोग इस मौसम से खुश हैं, वहीं किसान चिंता में हैं। खेतों में तैयार फसलें ओलावृष्टि और बारिश की वजह से प्रभावित हो सकती हैं। कृषि विभाग ने संभावित नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे की तैयारी शुरू कर दी है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version