CG OPPOINTMENTS BREAKING : छत्तीसगढ़ में बड़े बदलाव ! तेलघानी, चर्म शिल्पकार, रजककार और लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के नए अध्यक्ष नियुक्त ..

CG OPPOINTMENTS BREAKING : Big changes in Chhattisgarh! New Chairman of Telghani, Leather Craftsman, Dyer and Iron Craftsman Development Board appointed..
रायपुर, 4 अप्रैल 2025। CG OPPOINTMENTS BREAKING छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न विकास बोर्डों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इन नियुक्तियों के तहत विभिन्न जिलों से चयनित व्यक्तियों को पदभार सौंपा गया है।
CG OPPOINTMENTS BREAKING राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार –
जितेंद्र कुमार साहू (जिला-दुर्ग) को छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ध्रुव कुमार मिर्धा (जिला-रायपुर) को छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।
प्रहलाद रजक (जिला-बेमेतरा) को छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रफुल्ल विश्वकर्मा (जिला-रायपुर) को छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।
इन सभी नियुक्तियों की अवधि तीन वर्ष या राज्य सरकार के प्रसाद पर्यंत रहेगी।
CG OPPOINTMENTS BREAKING यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा जारी किया गया है। आदेश पर प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के हस्ताक्षर हैं।