CG POSTAL CIRCLE BREAKING : सुवेंदु स्वैन बने छत्तीसगढ़ डाक सर्किल के नए सीपीएमजी

CG POSTAL CIRCLE BREAKING : Suvendu Swain becomes the new CPMG of Chhattisgarh Postal Circle
रायपुर। CG POSTAL CIRCLE BREAKING भारतीय डाक सेवा के 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी सुवेंदु स्वैन को छत्तीसगढ़ डाक सर्किल का नया मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल (सीपीएमजी) नियुक्त किया गया है। यह पद पिछले दो महीने से रिक्त था और मध्य प्रदेश के सीपीएमजी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
CG POSTAL CIRCLE BREAKING सुवेंदु स्वैन का प्रमोशन ओडिशा से छत्तीसगढ़ के लिए हुआ है। इससे पहले वे 1994-95 के दौरान रायपुर डाक संभाग के प्रवर अधीक्षक के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। उनके लंबे प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए डाक विभाग ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।