CG NATIONAL GAMES CONTROVERSY : छत्तीसगढ़ विधानसभा में राष्ट्रीय खेलों को लेकर हंगामा, अजय चंद्राकर ने खोली मंत्री टंकराम वर्मा की पोल

CG NATIONAL GAMES CONTROVERSY : Ruckus in Chhattisgarh assembly over national games, Ajay Chandrakar exposed minister Tankaram Verma
रायपुर, 21 मार्च 2025। CG NATIONAL GAMES CONTROVERSY उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल (National Games 2024) में छत्तीसगढ़ की भागीदारी को लेकर विधानसभा में विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने मंत्री टंकराम वर्मा (Tankaram Verma) से तीखे सवाल पूछे। मंत्री के जवाब से संतुष्ट न होते हुए विधायक चंद्राकर ने सदन में मंत्री के गलत जवाब की पोल खोल दी, जिससे मंत्री घिर गए।
CG NATIONAL GAMES CONTROVERSY चंद्राकर के सवालों में उलझे मंत्री वर्मा
अजय चंद्राकर ने सदन में सवाल किया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ से कितने खिलाड़ियों ने भाग लिया, उनकी चयन प्रक्रिया क्या थी, प्रशिक्षण शिविर कब और कहां आयोजित हुए, किन खेलों के लिए कौन-कौन से प्रशिक्षक नियुक्त किए गए थे? इसके अलावा, खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं, पुरस्कार राशि और शासकीय नौकरियों में खिलाड़ियों को मिलने वाले अवसरों पर भी सवाल दागे।
CG NATIONAL GAMES CONTROVERSY मंत्री का जवाब और बढ़ता विवाद
मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब में बताया कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (Chhattisgarh Olympic Association) के माध्यम से खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को यात्रा भत्ता, ट्रैकसूट, जूते, कैप, प्रशिक्षण शिविर और अन्य सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार (Cash Prize for Medal Winners) दिया जाता है।
लेकिन जब अजय चंद्राकर ने सरकार के लिखित जवाब पर सवाल खड़ा किया, तो स्थिति असहज हो गई। लिखित जवाब में कहा गया कि 64 खिलाड़ियों को 62 लाख रुपये की नगद राशि दी जा चुकी है, जबकि विधानसभा सत्र के दिन ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने वाले थे। इस विरोधाभास को उजागर करते हुए अजय चंद्राकर ने सदन में सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठाए।
CG NATIONAL GAMES CONTROVERSY छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय खेल विवाद – मुख्य बिंदु –
– 38वें राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की भागीदारी पर सवाल
– अजय चंद्राकर ने सदन में मंत्री वर्मा की जवाबदेही पर उठाए सवाल
– मंत्री के गलत जवाब का खुलासा, सदन में गरमाया माहौल
– मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह से पहले ही खिलाड़ियों को राशि देने का दावा
CG NATIONAL GAMES CONTROVERSY इस पूरे घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर सरकार आगे क्या सफाई देती है।