Trending Nowशहर एवं राज्य

CG LIQUOR SCAM BREAKING : ED ने कोर्ट में पेश किया 3700 पन्नों का चालान, इसे बताया सिंडिकेट का प्रमुख

CG LIQUOR SCAM BREAKING : ED presented 3700 pages long challan in the court, called him the head of the syndicate

रायपुर। CG LIQUOR SCAM BREAKING छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कोर्ट में 3700 पन्नों का चालान दाखिल किया है। इस घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की भूमिका को लेकर ईडी ने कई अहम दावे किए हैं।

CG LIQUOR SCAM BREAKING लखमा को बताया सिंडिकेट का प्रमुख

ईडी ने अपनी जांच में आरोप लगाया था कि कवासी लखमा शराब सिंडिकेट के प्रमुख थे और उन्हें पूरी तरह से इस अवैध कारोबार का समर्थन प्राप्त था। शराब नीति में बदलाव करवाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बताई गई है।

CG LIQUOR SCAM BREAKING हर महीने 1.5 करोड़ का कमीशन!

ईडी के वकील सौरभ पांडेय के अनुसार, चालान में यह उल्लेख किया गया है कि हर महीने कवासी लखमा तक 1.5 करोड़ रुपये कमीशन पहुंचता था। साथ ही, शराब दुकानों का निरीक्षण करने से पहले आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेने की अनिवार्यता का भी जिक्र किया गया है।

CG LIQUOR SCAM BREAKING ईडी की जांच जारी, घोटाले में और खुलासे संभव

ईडी की यह चार्जशीट घोटाले से जुड़े कई अहम पहलुओं को उजागर कर सकती है। मामले में आगे और भी गिरफ्तारी और खुलासे होने की संभावना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: