Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : विधानसभा में मुआवजा विवाद पर हंगामा, विपक्ष ने किया वाकआउट

CG BREAKING : Ruckus in the assembly over compensation dispute, opposition walks out

रायपुर। CG BREAKING छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान मुआवजा विवाद को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और दो अलग-अलग मामलों में सदन से वाकआउट किया। विपक्षी विधायकों ने केलो प्रोजेक्ट में भू-अर्जन को लेकर सवाल उठाए, जिस पर सरकार के जवाबों से असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायकों ने सदन छोड़ दिया।

CG BREAKING विधानसभा में उमेश पटेल ने केलो प्रोजेक्ट की पूर्णता और भू-अर्जन से जुड़ी विसंगतियों पर सरकार से जवाब मांगा। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट का 80% काम पूरा हो चुका है, लेकिन 23 प्रकरण अब भी लंबित हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं।

CG BREAKING इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह पूरा मामला लैंड यूज में बदलाव से जुड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना मंत्रिमंडलीय उप समिति की सिफारिश के लैंड यूज बदला गया, जो नियमों के खिलाफ है। बघेल ने मामले की विधानसभा की कमेटी से जांच कराने की मांग की, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया।

CG BREAKING मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया। इससे पहले भारतमाला परियोजना के मुआवजा घोटाले की जांच को लेकर भी सदन में तीखी बहस हुई थी, जहां सरकार ने संभागीय आयुक्त से जांच कराने की बात कही, लेकिन विपक्ष ने सीबीआई जांच की मांग की थी।

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: