Trending Nowशहर एवं राज्य

CGPSC RECRUITMENT SCAM : रायपुर-महासमुंद में CBI की छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद, देखें प्रेस रिलीज ..

CGPSC RECRUITMENT SCAM : CBI raids in Raipur-Mahasamund, objectionable documents recovered, see press release ..

रायपुर। CGPSC RECRUITMENT SCAM छत्तीसगढ़ में चर्चित सीजीपीएससी भर्ती घोटाले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को CBI ने रायपुर और महासमुंद जिले के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में CBI को आपत्तिजनक दस्तावेज हाथ लगे हैं। सीबीआई ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

CBI के अनुसार, रायपुर के तीन और महासमुंद के दो स्थानों पर तलाशी ली गई। जिन पांच व्यक्तियों के परिसरों पर छापेमारी की गई, वे बिचौलिये, सॉल्वर या इसी तरह की भूमिका निभा रहे थे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले की जांच में इनकी भूमिका सामने आई थी।

इस घोटाले की जांच CBI ने छत्तीसगढ़ सरकार के आग्रह पर शुरू की थी। पहले यह मामला स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था, जिसमें 2020 से 2022 के बीच डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य उच्च पदों पर भर्ती में अनुचित तरीके से चयन का आरोप लगा था। आरोप है कि परीक्षाओं व साक्षात्कार में योग्यता से इतर ‘कनेक्शन’ और सिफारिश के आधार पर करीबी रिश्तेदारों को चयनित किया गया।

CBI ने 18 नवंबर 2024 को CGPSC के तत्कालीन अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड, रायपुर के तत्कालीन निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 10 जनवरी 2025 को नितेश सोनवानी (तत्कालीन अध्यक्ष का भतीजा, डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित), ललित गणवीर (तत्कालीन उप परीक्षा नियंत्रक) समेत 5 और लोगों को हिरासत में लिया गया।

12 जनवरी 2025 को शशांक गोयल, भूमिका कटियार (दोनों डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित) और साहिल सोनवानी (डिप्टी एसपी के रूप में चयनित) को भी गिरफ्तार किया गया।

CBI ने 16 जनवरी 2025 को रायपुर स्थित सीबीआई मामलों की विशेष अदालत में सात आरोपियों – तामन सिंह सोनवानी (A-1), श्रवण गोयल (A-2), शशांक गोयल (A-3), भूमिका कटियार (A-4), नितेश सोनवानी (A-5), साहिल सोनवानी (A-6), और ललित गणवीर (A-7) के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। जांच एजेंसी ने बताया कि बड़ी साजिश की परतें खोलने के लिए अब भी कई उम्मीदवारों, अधिकारियों और अन्य से जुड़े पहलुओं की जांच चल रही है।

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: