CGHB HOUSING OFFER : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की आवास योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया, 15 दिनों में 460 मकान बिके

CGHB HOUSING OFFER : Tremendous response to Chhattisgarh Housing Board’s housing scheme, 460 houses sold in 15 days
रायपुर, 25 मार्च। CGHB HOUSING OFFER छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की “सबके लिए आवास योजना” को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। महज 15 दिनों में 66 करोड़ 47 लाख रुपये कीमत के 460 मकानों की बिक्री हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर इस साल 1 मार्च से वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 शुरू की गई थी, जिसके तहत तैयार मकानों पर 10, 20 और 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
CGHB HOUSING OFFER सस्ते घरों को लेकर उत्साह, लोग उठा रहे लाभ
गृह निर्माण मंडल की इस योजना का उद्देश्य आम जनता को किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत अब तक “रेडी टू मूव” मकानों और व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री हुई है। प्रदेशभर में यह योजना अभी भी जारी है, और इच्छुक खरीदार इनका अवलोकन कर रियायती दरों पर संपत्ति खरीद सकते हैं।
CGHB HOUSING OFFER हर किसी का घर का सपना होगा पूरा
आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य “सबके लिए आवास” उपलब्ध कराना है और यह योजना इस दिशा में बेहद सफल रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना को जारी रखा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने घर के सपने को साकार कर सकें।
CGHB HOUSING OFFER घर खरीदने का आसान तरीका
अगर आप भी सस्ते दामों में घर खरीदना चाहते हैं, तो गृह निर्माण मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.cghb.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही, अधिक जानकारी और सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 121 6313 पर कॉल किया जा सकता है। योजना के तहत बैंक लोन के लिए तुरंत एनओसी दी जा रही है, जिससे वित्तीय सहायता में कोई परेशानी न हो।