CG NEWLYWED SUICIDE : दो नवविवाहिताओं की संदिग्ध मौत, एक ने टॉयलेट में लगाई फांसी, दूसरी की लाश पंखे से लटकी मिली – परिवारों में मचा कोहराम

CG NEWLYWED SUICIDE : Suspicious death of two newly married women, one hanged herself in the toilet, the other’s body was found hanging from the fan – chaos in the families
बिलासपुर/राजनांदगांव। CG NEWLYWED SUICIDE छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग जिलों से आईं नवविवाहिताओं की संदिग्ध मौत की खबरों ने सनसनी फैला दी है। बिलासपुर में जहां शादी के तीसरे दिन एक नवविवाहिता ने मायके में टॉयलेट में फांसी लगाकर जान दे दी, वहीं राजनांदगांव में दो महीने पहले ब्याही युवती की लाश घर में पंखे से लटकी मिली। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है और परिवारों में गम और गुस्से का माहौल है।
CG NEWLYWED SUICIDE डीएसपी नुपूर उपाध्याय के मुताबिक, बिलासपुर जिले के अमाली गांव की रहने वाली 23 वर्षीय लक्ष्मी भैना की शादी 15 अप्रैल को जांजगीर-चांपा के कोसा गांव के दुआस भैना से हुई थी। विदाई के बाद वो अपने ससुराल गई, लेकिन उसी शाम मायके वाले उसे वापस ले आए।
17 अप्रैल की सुबह वह घर के पीछे बाड़ी में बने टॉयलेट की ओर गई, काफी देर तक वापस नहीं आई। जब परिजन उसे देखने पहुंचे, तो युवती की लाश फांसी के फंदे से झूलती मिली। आनन-फानन में उसे कोटा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
CG NEWLYWED SUICIDE पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है, “मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं, किसी को परेशान न करें।” हालांकि आत्महत्या की ठोस वजह नहीं लिखी गई है। जांच अधिकारी एसआई मीना ठाकुर ने बताया कि लड़की सगाई के समय से ही खुश नहीं थी, उसने शादी से इनकार भी किया था, लेकिन परिवार के समझाने पर शादी हुई।
राजनांदगांव में नवविवाहिता की पंखे से लटकी मिली लाश, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका
CG NEWLYWED SUICIDE राजनांदगांव जिले के घुमका थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की लाश घर के कमरे में पंखे से लटकी मिली। उसकी शादी दो महीने पहले ही हुई थी। जैसे ही मायका पक्ष को इसकी जानकारी मिली, वो मौके पर पहुंचे और घर से लेकर थाने तक जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
CG NEWLYWED SUICIDE पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के मायके वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है।