CBI RAID BREAKING : भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के ठिकानों पर CBI की दबिश, देखें VIDEO

CBI RAID BREAKING : CBI raids Bhupesh Baghel’s house, raids also conducted at IAS and Congress MLA’s residences
रायपुर, 25 मार्च 2025। CBI RAID BREAKING छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में CBI की टीम ने नवा रायपुर, रायपुर, भिलाई और दुर्ग में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है।
इन प्रमुख हस्तियों के घरों पर CBI की दबिश –
CBI RAID BREAKING, CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी आवास और भिलाई स्थित निजी आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व IAS अनिल टुटेजा, IPS आरिफ शेख और भूपेश बघेल के पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा के घरों पर भी जांच जारी है।
BHUPESH BAGHEL CBI RAID BREAKING महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में भी CBI सक्रिय –
CBI की टीम ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े मामलों में भी कार्रवाई तेज कर दी है। इस दौरान IPS अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9, सड़क 17 स्थित आवास, नेहरू नगर में नकुल और सहदेव के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं।
CBI RAID BREAKING लगातार हो रही कार्रवाई से सियासी हलचल तेज –
CBI की रेड से पहले 10 मार्च को ED ने भी भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की थी। इस जांच में नकदी और सोने की जांच के लिए विशेष मशीनें मंगाई गई थीं।
CBI और ED की इन कार्रवाइयों ने छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासन में हलचल मचा दी है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।