BHUPESH BAGHEL “X” POST : CBI पहुंची भूपेश बघेल के घर, पूर्व सीएम बोले – ‘अब CBI आई है!’

BHUPESH BAGHEL “X” POST : CBI reached Bhupesh Baghel’s house, former CM said – ‘Now CBI has come!’
रायपुर, 26 मार्च 2025। BHUPESH BAGHEL “X” POST छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि CBI की टीम उनके रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर पहुंच चुकी है।
BHUPESH BAGHEL “X” POST बघेल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट जारी कर बताया गया कि आज उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, जहां वे 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली AICC बैठक की तैयारियों के लिए गठित “ड्राफ्टिंग कमेटी” की बैठक में शामिल होने वाले थे।
BHUPESH BAGHEL “X” POST भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में लिखा, “अब CBI आई है।”