BJP EID CAMPAIGN : ईद से पहले 32 लाख मुस्लिमों को ‘सौगात-ए-मोदी’ … जानिए क्या है खास

BJP EID CAMPAIGN : ‘Sagat-e-Modi’ to 32 lakh Muslims before Eid… Know what is special
नई दिल्ली, 25 मार्च। BJP EID CAMPAIGN भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गरीब मुस्लिम परिवारों तक पहुंच बनाने के लिए ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत बीजेपी 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद का तोहफा देगी। मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से इस अभियान की शुरुआत होगी, जिसकी निगरानी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
BJP EID CAMPAIGN बीजेपी का लक्ष्य – 32 लाख मुस्लिम परिवार
इस अभियान के तहत 32 हजार बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में 32 हजार मस्जिदों तक पहुंचेंगे और वहां से गरीब मुसलमानों को ईद से पहले गिफ्ट किट वितरित करेंगे। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि ईद, भारतीय नववर्ष, नौरूज, ईस्टर और गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई अल्पसंख्यक परिवार आर्थिक तंगी के कारण त्योहार नहीं मना पाते हैं, ऐसे में बीजेपी ने यह पहल की है।
BJP EID CAMPAIGN ‘सौगात-ए-मोदी’ किट में क्या होगा?
बीजेपी द्वारा वितरित की जाने वाली किट में कपड़े, सेंवइयां, खजूर, मेवे और चीनी शामिल होंगे। महिलाओं के लिए दी जाने वाली किट में सूट का कपड़ा होगा, जबकि पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा का कपड़ा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक किट की कीमत 500 से 600 रुपये तक होगी।
BJP EID CAMPAIGN बीजेपी का अल्पसंख्यक समुदाय में जनसंपर्क अभियान
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रचारित करना है, ताकि एनडीए को आगामी चुनावों में समर्थन मिल सके। इसके अलावा, जिला स्तर पर ईद मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जहां मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
BJP EID CAMPAIGN पवित्र रमजान के दौरान बीजेपी के इस अभियान को राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। पार्टी की कोशिश है कि वह मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके तक पहुंच बनाए और उनके बीच अपनी स्वीकार्यता बढ़ाए।