Trending Nowशहर एवं राज्य

BIRGAON BUDGET PROTEST : बिरगांव बजट सत्र में हंगामा ! विपक्षी पार्षदों ने महापौर पर उड़ेला पानी, मुर्दाबाद के नारे .. देखें VIDEO

BIRGAON BUDGET PROTEST : Ruckus in Birgaon budget session! Opposition councilors threw water on the mayor, shouted slogans of Murdabad… watch VIDEO

रायपुर। BIRGAON BUDGET PROTEST बिरगांव नगर निगम के बजट सत्र में गुरुवार को उस वक्त माहौल गरमा गया जब बजट भाषण के दौरान विपक्षी पार्षदों ने महापौर नंदलाल देवांगन की टेबल पर पानी उड़ेल दिया। महापौर 2025-26 का 149 करोड़ का बजट पेश कर रहे थे, तभी विपक्षी पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया और “महापौर मुर्दाबाद” के नारे लगाने लगे।

BIRGAON BUDGET PROTEST हंगामे के पीछे की वजह गर्मी के इस मौसम में बढ़ती पेयजल समस्या को बताया जा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि नगर निगम क्षेत्र में पीने के पानी की भारी किल्लत है, लेकिन बजट में इसके समाधान की ठोस योजना नहीं है।

BIRGAON BUDGET PROTEST पानी से भरा कैन लेकर पहुंचे पार्षदों ने भाषण के दौरान ही महापौर की टेबल पर पानी डाल दिया, जिससे सभा में अफरा-तफरी मच गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

BIRGAON BUDGET PROTEST सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए सभा को जारी रखा, लेकिन इस अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन ने बिरगांव की राजनीति में हलचल ला दी है।

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: