BILASPUR ROAD ACCIDENT : तेज रफ्तार कार ने ली महिला की जान, दूसरी गंभीर घायल

BILASPUR ROAD ACCIDENT : High speed car kills woman, another seriously injured
बिलासपुर, 14 अप्रैल 2025। BILASPUR ROAD ACCIDENT शहर के रामा मैग्नेटो मॉल के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। एक तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
BILASPUR ROAD ACCIDENT मृतक महिला की पहचान अंजू टंडन के रूप में हुई है, जो मुंगेली की रहने वाली थीं और रामा मैग्नेटो मॉल में कार्यरत थीं। जानकारी के अनुसार, अंजू सुबह काम पर जा रही थीं तभी व्यापार विहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। इसी दौरान साथ चल रही एक अन्य महिला भी चपेट में आ गई, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा भिड़ी और उसके परखच्चे उड़ गए।
BILASPUR ROAD ACCIDENT प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।