Home Trending Now CG CONGRESS LEADER FIRING : कांग्रेस पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कई...

CG CONGRESS LEADER FIRING : कांग्रेस पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कई राउंड फायरिंग, मची खलबली …

0

CG CONGRESS LEADER FIRING : Several rounds of firing on former Congress MLA Bamber Thakur, causing panic…

बिलासपुर। CG CONGRESS LEADER FIRING कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर शनिवार रात उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं। इस हमले में बंबर ठाकुर के पैर में गोली लगी, जबकि उनके निजी सुरक्षा अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए।

CG CONGRESS LEADER FIRING कैसे हुआ हमला?

जानकारी के अनुसार, बंबर ठाकुर अपनी पत्नी के लिए आवंटित सरकारी आवास के आंगन में कुछ लोगों के साथ बैठे थे। तभी चार हमलावर आए और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोली लगने से घायल पूर्व विधायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

CG CONGRESS LEADER FIRING पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी संदीप धवल ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमलावर गोलीबारी के बाद मुख्य बाजार की ओर पैदल भागे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

CG CONGRESS LEADER FIRING हमले की वजह पर सस्पेंस

हमले के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस पुरानी रंजिश समेत अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने इस हमले की निंदा की है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version