CG POLICE TRANSFER BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 प्रधान आरक्षक और 4 थाना प्रभारी बदले …

CG POLICE TRANSFER BREAKING : Major reshuffle in police department, 82 head constables and 4 station incharges changed…
बलौदाबाजार। CG POLICE TRANSFER BREAKING जिले में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विजय अग्रवाल ने चार थाना प्रभारियों सहित 82 प्रधान आरक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसके अलावा, यातायात विभाग के तीन प्रभारी भी बदले गए हैं, जिनमें सिमगा, भाटापारा और बलौदाबाजार के यातायात प्रभारी शामिल हैं।
CG POLICE TRANSFER BREAKING चुनाव के बाद पुलिस प्रशासन में बदलाव
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस विभाग में फेरबदल की अटकलें तेज थीं, जिन्हें अब औपचारिक रूप दे दिया गया है। इस बदलाव को पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी और सुचारु बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।