
ALIGARH SHOOTING VIDEO : Young man shot dead on Holi, attacker absconding
अलीगढ़, 15 मार्च। ALIGARH SHOOTING VIDEO उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रोरावर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कैसे हुआ हमला?
ALIGARH SHOOTING VIDEO पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना शाह जमाल के तेलीपाड़ा इलाके में उस समय हुई जब हारिस (20) नामक युवक रमजान की ‘सहरी’ (सुबह का खाना) के लिए घर लौट रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे हारिस की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों पर भी चलाई गोलियां
ALIGARH SHOOTING VIDEO राहगीरों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
पुरानी रंजिश का शक
हारिस के चाचा मोहम्मद खालिद ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन परिवार को संदेह है कि यह वारदात पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है।
पुलिस ने शुरू की जांच
अपर पुलिस अधीक्षक मयंक पाठक ने बताया कि हत्या के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।