RAIPUR NEWS : रायपुर में सरस्वती जयंती महोत्सव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
RAIPUR NEWS: Wrestling competition organized in Saraswati Jayanti Mahotsav in Raipur.
रायपुर। बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती जयंती महोत्सव के तहत 26 जनवरी 2025 को रायपुर के सरस्वती चौक, पुरानी बस्ती में राज्य स्तरीय पुरूष और महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे, जबकि विधायक सुनील सोनी, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न वजन श्रेणियों में पुरूष और महिला पहलवानों की भिड़ंत होगी। पुरुष वर्ग में 30 से 62 किलो तक और महिला वर्ग में 40 से 54 किलो तक की श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 12 बजे होगा और पुरस्कार वितरण पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा द्वारा किया जाएगा।
आयोजन समिति ने बताया कि कुश्ती का आयोजन मेट पर किया जाएगा और प्रत्येक पहलवान को 200 ग्राम तक अतिरिक्त वजन की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, 100 किलोमीटर से दूर से आने वाले पहलवानों को एक तरफ का रेल भाड़ा प्रदान किया जाएगा। विजेताओं को टाईटल, मोमेंटो, नगद राशि और आकर्षक ईनाम दिए जाएंगे।
यह प्रतियोगिता स्व. बाबू लाल पहलवान की स्मृति में आयोजित की जा रही है, और आयोजन समिति ने भोजन व्यवस्था सहित सभी पहलवानों के लिए पूरी व्यवस्था की है।