World’s Greatest Places: टाइम मैगजीन ने जारी की दुनिया के सबसे महान स्थानों की सूची , भारत के इन दो होटलों को भी मिली जगह

Date:

World’s Greatest Places: टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने साल 2025 की अपनी ‘दुनिया के सबसे महान स्थानों’ की सूची जारी की है। इस सूची में ‘दुनिया भर के अनोखे स्खानों और अनुभवों’ पर प्रकाश डाला गया है। इस लिस्ट में होटल, क्रूज, रेस्टोरेंट, आकर्षण, संग्रहालय, पार्क आदि शामिल हो सकते हैं।

इस साल भारत से दो होटलों और एक रेस्टोरेंट को सूची में जगह मिली है। रैफ्लस जयपुर और बांधवगढ़ में ओबरॉय विंध्यविलास वन्यजीव रिसॉर्ट को ‘रहने के लिए स्थान’ श्रेणी में शामिल किया गया है। मुंबई के पापाज रेस्टोरेंट को ‘घूमने के लिए स्थान’ में से एक नामित किया गया है।

रैफ्लस जयपुर में क्या है खास?

रैफल्स जयपुर के पास कुकस शहर में स्थित एक आलीशान होटल है। 2024 में ये होटल खुला था। टाइम मैगजीन ने इस होटल के बारे में बताया, एक जनाना (रानी के महल) से प्रेरित, यह प्रॉपर्टी एक डिजाइन मास्टरपीस है। हाथ से नक्काशीदार मार्बल, मुगल-शैली के मेहराब, जालीदार स्क्रीन और ठीकरी कला, इस क्षेत्र के लिए अद्वितीय पांपरिक कांच और दर्पण मोजेक हैं।

आउटडोर सोकिंग टब या प्लंज पूल, इलेक्ट्रॉनिक पर्दे और नेस्प्रेसो मशीनें इस इमारत को 21वीं सदी से जोड़ती है। अरावली पहाड़ियों के नजारे वाला एक छत पर अनंत पूल भी शामिल है। मिनरल पूल और हम्माम वाला एक स्पा और चार भोजन स्थल यहां मौजूद हैं।

ओबरॉय विंध्यविलास वन्यजीव रिसॉर्ट में क्या है खास?

21 एकड़ में फैले ओबरॉय विंध्यविलास वन्यजीव रिसॉर्ट मध्य प्रदेश के मशहूर बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित है। यह रिजर्व अपने सफारी के लिए फेमस है, जहां आप अपने प्राकृतिक आवास में बेहद लोकप्रिय रॉयल बंगाल टाइगर्स को देख सकते हैं। ओबरॉय होटल मेहमानों को वन्यजीव से जुड़े कई अनुभवों को प्रदान करता है।

टाइम मैगजीन ने लिखा, मार्च के महीने में खोला गया यह आलीशान होटल 19 विशाल, वातानुकूलित टेंटों से बना हुआ है, जिसमें सभी का अपना बगीचा है और दोनिजी पूल विला भी है। यहां एक स्पा, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर, झील और पैदल चलने के रास्तों के नजारे वाले हरे-भरे बगीचे हैं।

पापाज रेस्टोरेंट को क्यों मिली सूची में जगह?

इसके साथ ही, इस होटल में आठ सीटों वाली बुश किचन और एक ओपन-एयर रेस्टोरेंट है, जहां कोदो बाजरा और महुआ के फूलों जैसी स्थानीय सामग्री से तैयार भेजन परोसा जाता है। टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में मुंबई में स्थित पापाज रेस्टोरेंट भी शामिल हैं।

12 सीटों वाले इस शेफ काउंटर डाइनिंग अनुभव का संचालन मशहबर शेफ हुसैन शहजाद करते हैं। साल 2024 में भोजन से संबंधित दो भारतीय प्रतिष्ठानों को दुनिया के सबसे महान स्थानों में शामिल किया गया था। हैदराबाद में मनम चॉकलेट और कसौली में नार (एक रेस्टोरेंट) को सूची में जगह दी थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...