Trending Nowशहर एवं राज्य

संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में खो-खो-कबड्डी में महिला टीम प्रथम स्थान पर

गौरेला पेंड्रा मरवाही  बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न खेलों में जीपीएम जिले का बेहतर प्रदर्शन रहा है। लोक नृत्य एवं सुआ नित्य में महिला टीम को जहां गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है, वही बुधवार को 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में खो खो में महिला टीम को प्रथम स्थान और 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसी तरह कबड्डी प्रतियोगिता में 15 से 40 एवं 40 से ऊपर के दोनों आयु वर्ग में महिला टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। महिलाओं की इस उपलब्धि पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला प्रशासन की ओर से बधाई दी है।

Share This: