खेल खबरTrending Now

Women’s Kabaddi League: पहली बार होगा ग्लोबल महिला कबड्डी लीग का आयोजन, 15 देश के एथलीट्स महिला लेंगे हिस्सा

Women’s Kabaddi League: वैश्विक स्तर पर कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए पहली बार ग्लोबल महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसका आगाज सितंबर 2024 से होना है, जिसमें 15 देशों की महिला एथलीट्स हिस्सा लेगी। ग्लोबल प्रवासी महिला कबड्डी लीग ऐसा पहला टूर्नामेंट जिससे ग्लोबल में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया जा रहा है। इस लीग का लक्ष्य कबड्डी को इंटरनेशनल स्टेज के लिए प्रमोट करना और यह ओलंपिक गेम्स में कबड्डी को भी शामिल किया जाने के लिए एक अहम स्टेप है। ग्लोबल कबड्डी लीग का आयोजन होलीस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (HIPSA) और वर्ल्ड कबड्डी के साथ संयुक्त कोलेबरेशन के साथ है।

ग्लोबल महिला कबड्डी लीग का सितंबर से होगा आगाज

हाल ही में HIPSA और हरियाणा सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके साथ ही, महिला कबड्डी को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए एक लीग की शुरुआत भी हरियाणा में होने जा रही है। इस ग्लोबल प्रवासी महिला कबड्डी लीग में 15 से अधिक देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। इंग्लैंड, पोलैंड, अर्जेंटीना, कनाडा और इटली जैसे अलग-अलग देशों से एथलीटों ने इस लीग में हिस्सा लेने की इच्छा व्यक्त की है।

2010 में शुरू हुआ महिलाओं का इवेंट

स्पोर्ट की बढ़ती लोकप्रियता और आगामी लीग के बारे में HIPSA के अध्यक्ष कांति डी. सुरेश ने GPKL द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह बहुत समय से लंबित था और अब जब भारत सरकार के पास ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए ठान लिया है, तो हमारे पारंपरिक खेल को इसका हिस्सा न बनाना दिल तोड़ने वाला होगा। कबड्डी सबसे पुराना खेल है और इसे 1990 में एशियन गेम्स में पूर्ण खेल के रूप में शामिल किया गया था और 2010 में महिलाओं का इवेंट शुरू हुआ। आगामी लीग का उद्देश्य इस समृद्ध विरासत को मनाना और नई पीढ़ी की महिलाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: