Trending Nowखेल खबर

Women’s Asia Cup: भारत और पाकिस्‍तान के बीच इस दिन होगा महामुकाबला, दर्शकों को स्‍टेडियम में मिलेगी फ्री एंट्री

Women’s Asia Cup: भारत दांबुला में होने वाले महिला टी-20 एशिया कप में अपना पहला मैच शुरुआती दिन (19 जुलाई) चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगा, जबकि मेजबान श्रीलंका इसी दिन बांग्लादेश का सामना करेगा।

श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को यह घोषणा की। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा थाइलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और मलेशिया की टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल को ग्रुप ए में जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाइलैंड को ग्रुप बी में रखा गया है। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिनमें दोनों सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं।

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: