खेल खबरTrending Now

Women Under-19 Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, इस देश से होगी खिताबी जंग

Women Under-19 Asia Cup: प्रेट्र। भारत ने अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप में अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए श्रीलंका को चार विकेट से हराकर शुक्रवार को फाइनल में प्रवेश कर लिया। आयुषी शुक्ला ने भारत के लिए चार ओवर में दस रन देकर चार विकेट लिए। फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को 9 विकेट पर 98 रन पर रोक दिया। पारुणिका सिसोदिया ने दो विकेट लिए। श्रीलंका के लिए सिर्फ सुमुदु निसांसाला (21) और कप्तान मानुदी एन (33) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं। पारुणिका सिसोदिया ने दो विकेट लिए।

प्रबोदा ने लिए तीन विकेट

श्रीलंका के स्कोर के जवाब में भारत ने महज 14.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 99 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। भारत की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ईश्वरी असवारे तीसरी ही गेंद पर आउट हो गई, लेकिन जी कमलिनी (28) और जी त्रिशा (32 ) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। बाएं हाथ की स्पिनर चामोदी प्रबोदा (3/16) ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट करके श्रीलंका की वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ।
अपराजय रही है भारतीय टीम

गौरतलब हो कि लीग स्टेज में भी भारत ने दमदार प्रदर्शन किया था। भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया था। इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका को मात दी, जबकि नेपाल के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा। भारत अब रविवार को बयूमास क्रिकेट ओवल में होने वाले टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण के खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: