Trending Nowशहर एवं राज्य

बृहस्पति के बयान पर भड़की महिला विधायक लहरे और MLA राघवेंद्र सिंह,पूर्व विधायक शैलेष बोले – संगठन के खिलाफ जो भी बोले उस पर कार्यवाही होनी चाहिए

रायपुर। टिकट कटने के बाद से नाराज़ चल रहे रामानुजगंज के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने प्रदेश की संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है। बृहस्पति सिंह ने विवादित टिप्पणी उस दिन की है जबकि प्रदेश में करारी हार को लेकर दिल्ली में मंथन बैठक चल रही है। बृहस्पति विवादित टिप्पणी की वजह से चर्चाओं में तो आ गए हैं लेकिन अब इस टिप्पणी की वजह से उन्हें पार्टी से बाहर किए जाने की माँग भी सामने आ गई है।
क्या कहा बृहस्पति सिंह ने
विवादित कारणों से चर्चाओं में रहने वाले बृहस्पति सिंह की ओर से मीडिया में यह बयान आए हैं कि, हार की वजह कुमारी सैलजा हैं। एक निजी चैनल की वेब न्यूज़ लिंक में बृहस्पति सिंह के हवाले से लिखा गया है कि, बृहस्पति सिंह ने कहा है
“कुमारी सैलजा को हटाया जाए, कुमारी सैलजा प्रभावशील नेताओं के हाथों बिक गईं थीं।टी एस सिंहदेव को हीरो की तरह प्रमोट कर रही थीं और कुमारी सैलजा हीरोईन की तरह फ़ोटो खींचा रही थीं।”

बिगड़े बोल पर भड़के MLA राघवेंद्र और महिला विधायक लहरे
बृहस्पति सिंह के इन शब्दों को लेकर महिला विधायक कविता प्राण लहरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा है कि पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह का यह बयान शर्मनाक है और संगठन के अनुशासन को गहरा धक्का लगाने के साथ साथ महिला के गरिमा का हनन करने वाला है। एमएलए कविता प्राण लहरे ने कड़ी कार्रवाई की माँग की है। अलकतरा से विधायक राघवेंद्र सिंह ने इस बयान को बेहद शर्मनाक बताया है। अलकतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा है
“संगठन के प्रति अनुशासन की अवहेलना किसी से स्वीकार्य नहीं है। बृहस्पति जी वरिष्ठ विधायक रहे हैं, संगठन के अनुशासन को वे समझते होंगे, मैं आदरणीया कुमारी सैलजा जी के प्रति कहे गए उनके शब्दों को लेकर स्तब्ध हूँ। ये शब्द ये भाव क़तई स्वीकार नहीं हो सकते हैं।”
पूर्व विधायक शैलेष भी बोले
बिलासपुर से पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने ऐसे बयानों को संगठन के लिए घातक और पार्टी को गंभीर नुक़सान पहुँचाने वाला माना है। विदित हो कि, एन चुनाव के समय बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव का ऑडियो कांग्रेस के ही बाग़ी ने वायरल किया था जिसमें टिकट बँटवारे में कुमारी सैलजा के पिता का ज़िक्र करते हुए कह दिया गया कि उन्होंने करोड़ों रुपए लिए और टिकट बेच दिए। इस बयान के बाद कांग्रेस ने रामशरण यादव को निलंबित कर दिया था। अब बृहस्पति सिंह का बयान सामने आया है। बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा है
“व्यक्ति कोई हो, किसी को भी संगठन के खिलाफ नहीं कहना चाहिए। सार्वजनिक रुप से पार्टी और पार्टी नेतृत्व को लांछित करने वालों को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।”

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: