मनोरंजनTrending Nowदेश दुनिया

सलमान खान के पिता सलीम खान को महिला ने दी धमकी, कहा- ‘लॉरेंश बिश्नोई को भेजूं क्या

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलाम खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan Threat) को गुरुवार सुबह धमकी मिली। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले सलीम खान जब बेंच पर बैठे आराम कर रहे थे उसी समय गैलेक्सी अपार्टमेंट की तरफ से बैंडस्टैंड की तरफ स्कूटी पर एक शख्स जा रहा था। उसके पीछे एक बुर्का पहने महिला भी बैठी थी। महिला ने यू-टर्न लिया और सलीम खान के पास आकर कहा कि लॉरेंश बिश्नोई (lawrence Bishnoi) को भेजूं क्या? स्कूटी का नंबर 7444 था। पुलिस फिलहाल स्कूटी वाले की तलाश में जुटे हैं। यह घटना सुबह 8:45 बजे घटी है।

पुलिस ने मामला किया दर्ज

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और धारा 353(2), 292 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस फिलहाल संदिग्धों की पहचान करने की उम्मीद में इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है। जांच जारी है और हम जिम्मेदार लोगों को खोजने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: