Trending Nowशहर एवं राज्य

महिला ने फांसी लगाकर दी जान…

अंबिकापुर । एसईसीएल बिश्रामपुर के रीजनल स्टोर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ महिला कर्मी पारुल हर्बट 42 वर्ष ने अपने वनबी कॉलोनी स्थित आवास में दुपट्टे के सहारे सीलिंग फैन में लटककर खुदकुशी कर ली।

जबकि उसे रात में ही केंद्रीय चिकित्सालय के डाॅक्टर समझाकर लौटे थे कि आत्महत्या कोई उपाय नहीं है। वहीं सुबह सूचना पर बिश्रामपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शव को फांसी से नीचे उतार परिजन के आने तक मरचुरी में सुरक्षित रखवाया है।

बताया गया कि वन-बी कॉलोनी के 40 नंबर आवास में महिला कर्मी पारुल अपनी मां के साथ रहती थी। यही से वह रीजनल स्टोर में ड्यूटी के लिए आना-जाना करती थी।

अभी कुछ दिनों पहले उसका रीजनल स्टोर में सहकर्मियों से विवाद हो गया था। इस पर प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया था।

जांच टीम में महिला अधिकारी भी शामिल थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर पारुल हर्बट का स्थानांतरण केन्द्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर में कर दिया था।

पारुल ने स्थानांतरण के खिलाफ क्षेत्रीय प्रबंधन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही थी, आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद प्रबंधन के अधिकारियों श्रम संघ के पदाधिकारियों ने उसे समझाया और उसका कार्यस्थल भी तुरंत नहीं बदला गया था।

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: