बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पदस्थ महिला खाद्य निरीक्षक ने सोमवार की दोपहर अपने घर में जहर खाकर लिया। इससे तबीयत बिगड़ने पर उनके 15 साल के बेटे ने आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। निजी अस्पताल( hoapital) में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर डाक्टरों ने खाद्य निरीक्षक को मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ खाद्य निरीक्षक चित्रा गौतम(45) जमुना अपार्टमेंट में 15 साल के बेटे के साथ रहती थीं। उनके पति रविकुमार गौतम जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा( baloda) में विकासखंड शिक्षा अधिकारी हैं। सोमवार की दोपहर वे अपने कमरे में बेसुध पड़ी थीं। उनके मुंह से झाग निकल रहा था।
पहले भी एक बार आत्महत्या( suicide) का प्रयास
पूछताछ में खाद्य निरीक्षक के पति रविकुमार गौतम ने बताया कि वे काम को लेकर तनाव में रहती थीं। इसके कारण उन्होंने पहले भी एक बार आत्महत्या का प्रयास किया था। इसके बाद उनका उपचार कराया गया।
शव का पोस्टमार्टम कराया गया
उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। प्राथमिक पूछताछ में मृतक के पति ने बताया कि काम को लेकर वे तनाव में रहती थीं। उन्होंने इसी कारण आत्महत्या की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल पुलिस( police) मामले की जांच कर रही हैं।