रायपुर राजधानी पुलिस की टीम ने स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली एक फ्रॉड महिला को गिरफ्तार किया है जो खमतराई इलाके की रहने वाली बताई गई है मामले में आगे की पूछताछ चल रही है पुलिस प्रवक्ता घनश्याम साहू ने बताया है कि मामले में शोभना दास नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है जिसने जागृति नगर खमतराई के रहने वाली महिला ममता साहू सहित तीन अन्य महिलाओं से धोखाधड़ी की थी इन सभी महिलाओं से स्टाफ नर्स का संविदा पद में नौकरी लगाने का झांसा दिया और एडवांस के रूप में ₹25000 से लेकर 50000 तक के रकम ले ली इस तरह एक लाख 75000 से अधिक की धोखाधड़ी की थी जिसमें गिरधारी की गई है
स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला गिरफ्तार 4 महिलाओं से की थी धोखाधड़ी
Date:
