Trending Nowशहर एवं राज्य

पिछले एक साल के अंदर देशभर में 116 नक्सली मारे गए, बस्तर में सर्वाधिक 78

जगदलपुर. पिछले एक साल के अंदर देशभर में 116 नक्सली मारे गए हैं। इनमें 4 केंद्रीय कमेटी के सदस्य समेत 34 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनमें कई हार्डकोर नक्सलियों ने गंभीर बीमारी की वजह से दम तोड़ा है तो कई को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर किया है। इन 116 में से 9 नक्सलियों का विवरण नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के पास भी नहीं है। नक्सलियों के सेंट्रल मिलिटरी कमीशन ने शनिवार को प्रेस नोट के माध्यम से यह आंकड़ा जारी किया है।

नक्सलियों ने कहा कि, पिछले 1 साल में उन्हें बड़ी क्षति हुई है। सबसे ज्यादा दंडकारण्य यानी बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा इलाके में संगठन के 78 सदस्य मारे गए हैं। इसके अलावा बिहार-झारखंड के 10, आंध्र-ओडिशा बॉर्डर के 12, तेलंगाना के 6, ओडिशा के 4 और MMC के 7 नक्सलियों की मौत हुई है। इनमें से 10 जोनल कमेटी (ZC), डिविजनल कमेटी मेंबर (DVC) शामिल हैं। इनमें 3 सब DVC, 24 एरिया कमेटी और PPC मेंबर हैं। जबकि 36 PLGA, 8 स्थानीय जन-संगठन और मिलिशया सदस्य समेत 22 पार्टी समर्थक थे।

इन नक्सलियों की हुई मौत

नक्सलियों ने मारे गए बड़े नेताओं की सूची भी जारी की है। जिनमें केंद्रीय कमेटी के पूर्णेन्दु शेखर मुखर्जी, अक्कीराजू, नरेंद्र सिंह उर्फ चिंतन दा, यापा नारायण उर्फ हरिभूषण समेत बुदेश्वर और कट्टी मोहन राव भी शामिल हैं। ये सभी नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में इन पर लाखों रुपए का इनाम भी घोषित था। इनमें ज्यादातर नक्सलियों ने बीमारी की वजह से दम तोड़ा हैं।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: