रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से शुरू होगा यह सत्र 17 दिसंबर तक चलेगा इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है शीतकालीन सत्र में कुल 5 बैठक होगी पंजाब विधानसभा का 12 सत्रह 13 से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में अनुपूरक बजट के अलावा विधेयक भी पेश किए जाएंगे झीरम घाटी कांड की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट पर सदन में हंगामा हो सकता है न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखा जाना है मगर आयोग का कार्यालय बढ़ गया है इसलिए नए सदस्य रिपोर्ट पर विचार करेंगे तो विपक्ष दल आयोग के कार्यकाल बढ़ाने के फैसले को असंवैधानिक करार दे रही है भाजपा का कहना है कि न्यायिक जांच आयोग ने रिपोर्ट सौंप दी है इसलिए आयोग खत्म हो गया है और ऐसे में कार्यकाल बढ़ाया जाना असंवैधानिक है इसके अलावा धर्मांतरण को लेकर भी सदन में जोर-शोर से मुद्दा उठाने की संभावना है