Trending Nowदेश दुनिया

क्या ‘सिद्धू बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष? सलाहकार के इस बयान के बाद फिर बढ़ी हलचल, कहा- भावनाओं में ले लेते हैं फैसले…

चंडीगढ़। पंजाब में मचा सियासी बवाल फ़िलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrindar singh) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से ही पंजाब की राजनीति (politics) गरमा गई है। इधर पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhdhu) के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बढ़ी सियासी हलचल के बीच उनके सलाहकार ने एक बड़ा बयान दिया है। सलाहकार के बयान के बाद यह यही अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhdhu) पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे।

सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने कहा है कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे और जो भी विवाद है उसे बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा। ज्ञात हो कि नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में हड़कंप मच गया और राज्य सरकार में मंत्री रजिया सुल्ताना सहित कांग्रेस संगठन के चार बड़े नेताओं ने अपने इस्तीफे पार्टी हाईकमान को भेज दिए।मीडिया रिपोर्टस में आ रही खबर के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने गुरुवार को पंजाब के घटनाक्रम पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। जो भी मुद्दा है, उसे बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा। कांग्रेस नेतृत्व नवजोत सिंह सिद्धू को समझता है और सिद्धू भी कांग्रेस आलाकमान से आगे नहीं हैं। कांग्रेस आलाकमान इस बात को भी समझता है कि सिद्धू कभी-कभी भावनात्मक नजरिए से फैसले ले लेते हैं। वो कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं हैं, जिन्होंने कभी कांग्रेस और उसके नेतृत्व की परवाह ही नहीं की।’

Share This: