Trending Nowक्राइम

शराब के लिए पत्नी ने पति को दी गाली, गुस्साए पति ने डंडे से पीट पीट कर ले ली जान

कोरिया। पति का शराब पीना तो आम बात है लेकिन यदि पत्नी भी शराब की आदी हो जाए तो भला इस परिवार को कौन संभालेगा और इसका असर बच्चों पर क्या पड़ेगा, इतना ही नही यह परिवार कैसे खुशहाल रहेगा यह सोचा भी नहीं जा सकता। दरअसल, 15 सितंबर को आरोपी लालमन अपनी पत्नी के साथ जंगल से खुखडी उठा कर लाया था, जिसे पत्नी जुट्टी बनाकर बाहर बेचकर और फिर शराब पीकर लडखडाते हुए शाम को घर आई और दरवाजे के पास गिर गई। जिसे आरोपी घर अन्दर उठाकर ले गया।

16 सितंबर को मृतिका सुबह उठकर घर से बाहर निकली और फिर करीब 7 बजे शराब पीकर घर वापस आई और पति को शराब पीने जाने लिए जिद करने लगी। इस दौरान आरोपी के मना करने पर मृतिका द्वारा आरोपी लालमन सारथी को अश्लील गाली गलौज करने लगी। तभी आरोपी लालमन सारथी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी सुनिता सारथी को बांस के डंडा लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी और वहां से चला गया।

दरअसल यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि एक शराबी पत्नी ने शराब पीने से मना करने पर अपने पति के साथ गाली गलौच करने लगी तभी गुस्साए पति ने पत्नी की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी।

मामले की जानकारी होने पर थाना चरचा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में टीम गठित कर आरोपी लालमन सारथी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध पूछताछ की गई। हत्या में प्रयुक्त एक बांस के डंडे को जप्त कर लिया गया है और गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: